No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर भिंड ने नकली खाद-बीज पर कठोर कार्रवाई कर अवैध उर्वरक विक्रय पर एफआईआर कराने दिए निर्देश।

  • कलेक्टर भिंड ने नकली खाद-बीज पर कठोर कार्रवाई कर अवैध उर्वरक विक्रय पर एफआईआर कराने दिए निर्देश।

ऊर्वरक के अवैधानिक तरीके से विक्रय पर मैसर्स लक्ष्मी खाद बीज भण्डार पर प्राथमिकी दर्ज।

उप संचालक कृषि तथा सभी उर्वरक निरीक्षकों को सघन अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

भिण्ड 11 नवम्बर 2023/जिले में किसानों को निर्धारित दर पर सुगमता से उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा उर्वरक फर्मों का औचक निरीक्षण सतत् रूप से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक 10 नवम्बर को कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा मैसर्स लक्ष्मी खाद बीज भण्डार मेहगांव का औचक निरीक्षण किया गया और पीओएस से स्कंद की जानकारी का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना पीओएस से किसानों को बिल दिये 105 बैग डीएपी के अवैधानिक तरीके से विक्रय करते हुऐ पाए जाने पर कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने उर्वरक निरीक्षक को संबंधित पर एफआईआर कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर उर्वरक निरीक्षक राकेश शर्मा ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत् मैसर्स लक्ष्मी खाद बीज भण्डार मेहगांव पर प्राथमिकी दर्ज कराई।कलेक्टर ने कृषि विभाग के सभी उर्वरक निरीक्षकों को निर्देशित कर कहा है कि सभी निजी विक्रेताओं से स्टॉक की जानकारी लेकर उनका वितरण सरकारी केंद्रों से कराना सुनिश्चित कराएं यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उप संचालक कृषि राम सुजान शर्मा को निर्देशित किया है कि किसानों को उच्च गुणवत्ता का बीज और उर्वरक सुगमता से उपलब्ध हो इसके लिए प्रत्येक लौट की और कम्पनी के उत्पाद की सैंपलिंग कराएं नकली और अवैध परिवहन, भण्डारण और विक्रय को पूर्ण प्रतिबंधित करने हेतु सघन अभियान चलाकर कार्रवाई कराना सुनिश्चित कराएं।

a

Related Articles

Back to top button