ताजा ख़बरें
मुख्यमंत्री के 5 फरवरी को भिंड आगमन का कार्यक्रम जारी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भिण्ड आएंगे।
भिण्ड 04 फरवरी 2023/ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 5 फरवरी 2023 को एक दिवसीय प्रवास पर भिण्ड पधारेगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री चौहान प्रातः11.05 बजे भोपाल से प्लेन द्वारा रवाना होकर प्रातः11.50 बजे एअरपोर्ट ग्वालियर आएंगे। मुख्यमंत्री प्रातः11.55 बजे एअरपोर्ट ग्वालियर से हैलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12.15 बजे एसएएफ ग्राउण्ड भिण्ड आएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री एमजेएस कॉलेज के पास स्टेडियम में हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के बाद दोपहर 2.30 बजे एसएएफ ग्राउण्ड भिण्ड से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2.50 बजे ग्वालियर पहुंचेगे।




