No Slide Found In Slider.
अपराधताजा ख़बरें

पत्थर क्रेशर पर रंगदारी,पैसे नहीं देने पर हवाई फायरिंग।

पत्थर क्रेशर पर रंगदारी,पैसे नहीं देने पर हवाई फायरिंग।

मामला भिंड जिले के गोहद क्षेत्र का है जहां महिंद्रा बालाजी क्रेशर बडागर के मैनेजर राहुल गुर्जर से तीन आरोपियों ने खदान चलाने के लिए रंगदारी दिखाते हुए पैसों की मांग की जब राहुल गुर्जर ने कैसे देने से मना कर दिया तो आरोपियों ने हवाई फायर कर दिए।

*फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज!*

फरियादी राहुल गुर्जर ने बताया कि क्रेशर चलाने के लिए आरोपियों को पैसे देने से मना किया तो उन्होंने गालियां दी और हवाई फायर कर दिए जिसको लेकर उन्होंने गोहद थाना पहुंचकर तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू करते हुए आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है।

a

Related Articles

Back to top button