No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लहार पुलिस के द्वारा एक वर्ष से फरार 5000 रूपये इनामी बलात्कारी बदमाश को किया गिरफ्तार।

लहार पुलिस के द्वारा एक वर्ष से फरार 5000 रूपये इनामी बलात्कारी बदमाश को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन मे एवं एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवम मार्गदर्शन मे थाना लहार पुलिस को बलात्कार का एक आरोपी गिरफ्तार करने में मिली बडी सफलता।

दिनाँक 12.10.2023 को पीडिता ने थाना लहार पर आकर बताया कि आरोपी मुरारी जाटव निवासी करहिया जिला ग्वालियर का उसे डरा धमका अपने साथ ग्वालियर बाद जबलपुर ले गया था जहाँ पर आरोपी द्वारा पीडिता के साथ बलात्कार किया था पीडिता की रिपोर्ट पर से अप.क्र. 258/2023 धारा 376 (d),506 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। पूर्व में आरोपी पकडने के प्रयास किये किंतु आरोपी फरार हो गया था प्रकरण मे फरार आरोपी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रूपये इनाम घोषित किया गया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा उनि ध्यानेन्द्र सिंह व आर. 928 राहुल जाटव, आर. 93 मनीष जादौन, आर. 128 श्याम गुर्जर, आर. 48 जयकुमार, आर. 1250 विशाल मिश्रा की टीम गठित कर आरोपी के गाँव करहिया जिला ग्वालियर दबिश दी गयी थी बाद आरोपी को लहार बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, उनि घ्यनेन्द्र सिंह व आर. 928 राहुल जाटव, आर.48 जयकुमार, आर. 128 श्याम कुमार, आर. 93 मनीष जादौन, आर. 1250 विशाल मिश्रा एवं सायबर सैल आर. राहुल यादव की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button