No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां लगभग पूर्ण।

3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां लगभग पूर्ण।

भिण्ड 30 नवम्बर 2023/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर भिण्ड जिले में तीन दिसम्बर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारी लगातार जारी है और अब अंतिम दौर में चल रही है।
मतगणना में लगे शासकीय कर्मचारियों के लिए मतगणना स्थल पर आने की व्यवस्थाएं अलग की गई है। इसके साथ ही प्रत्याशियों के मतगणना एजेंट के लिए अलग व्यवस्था रहेंगी। इसके लिए साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे है।
विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 21 और पोस्टल बैलेट टेबल 03, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 21 और पोस्टल बैलेट टेबल 05, विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 16 और पोस्टल बैलेट टेबल 03, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 18 और पोस्टल बैलेट टेबल 03 एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद (अ.जा.) के लिए ई.व्ही.एम. की टेबल 14 और पोस्टल बैलेट टेबल 02 लगाई गई हैं।
03 दिसंबर को सुबह प्रेक्षक और प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा।
मतगणना के दिन सबसे पहले डाक मत पत्र मतों की गिनती शुरू होगी उसके बाद ईवीएम से मतगणना शुरू की जाएगी।

a

Related Articles

Back to top button