No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

37 लाख रुपए कीमत के गुम हुए 250 मोबाईल पुलिस ने किये बरामद।

37 लाख रुपए कीमत के गुम हुए 250 मोबाईल पुलिस ने किये बरामद।

पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान को मोबाईल गुम होने सम्बन्धी आवेदन लगातार प्राप्त हो रहे थे, पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा उक्त आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कर उन्हे ट्रेस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द सिंह ठाकुर को निर्देशित किया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबर सेल टीम को जिला मुरैना में गुम हुए मोबाइलों को ट्रेस कर शीघ्र बरामद करने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सायबर सेल टीम ने मोबाईल गुम सम्बन्धी आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न कम्पनियों के मोबाईलो को ट्रेस कर बरामद किया गया। सायबर सेल ने माह मई से नवंबर तक लगभग 37 लाख 50 हजार रुपये कीमत के 250 मोबाईलों को कई राज्यों (उ०प्र०, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान) से बरामद किये गये जोकि एप्पल, रीयलमी, ओपो, वीवो, एमआई, सैमसंग, टैक्नों, इनफिनिक्स, मोटोरोला, बनप्लस आदि कम्पनी के हैं, जिनका आज दिनांक 01.12.23 को पुलिस लाइन मुरैना सभागार में आयोजित कॉन्फ्रेंस में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मोबाईल मालिकों को सुपुर्द किये जा रहे है।

मोबाईल भूतपूर्व सैनिकों, माली, खिलाडी, स्टूमेन्ट, ग्रहणी महिला, अध्यापक एवं पुलिस कर्मचारियों आदि के में इनमे से कुछ आवेदक ऐसे है जो मोबाईल गुम होने के बाद नया मोबाइल खरीद ही नहीं पायें, कई लोगो द्वारा बताया गया कि रास्ते में काम पर जाते समय मोबाईल गुम हो गया था परन्तु जब आज सायबर सेल द्वारा मेरा मोबाइल खोजकर वापिस किया गया, तो मुझे बहुत खुशी हुई मुरैना शहर की एक ग्रहणी द्वारा बताया गया कि मेरा मोबाईल बाजार में गुम हो गया था जिसकी वजह से मुझे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा परन्तु आज सायबर सेल टीम द्वारा मुझे बुलाकर मेरा मोबाईल खोजकर वापस किया गया तो मुझे बड़ी खुशी हुई है, मोबाईल धारकों को मोबाईल वापस मिलने पर सभी के चहरे पर पुनः मुस्कान आ गयी मोबाईल मालिकों द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं सायबर सेल की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
नोट – लूट एवं चोरी हुए मोबाइल प्रथक से संबंधित अपराध में जब्त किये गये है।

सराहनीय भूमिका-प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत, उप निरीक्षक अभिषेक जादौन, प्र. आर 01 मनोज सिंह यादव, प्र. आर 456 सुदेश कुमार, आर. 55। राहुल सिंह राजावत, आर. 1058 प्रशांत शर्मा, आर 1018 रामकिशन जादौन, आर, 167 कुलदीप सिंह भदौरिया, एवं आर. 373 राहुल कुंतल ।

a

Related Articles

Back to top button