धर्म
सरस्वती शिशु मंदिर मेहदा के भैया बहनों के द्वारा अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भगवान की सुंदर झांकी निकाली गई।

अयोध्या मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होने जा रही है इसके उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर मेहदा के भैया बहनों ने सुंदर राम की झांकी सजाकर उसका शोभा यात्रा निकाली जिसका द्वार द्वार पर फूलमाला एवं चंदन अक्षत लगाकर रामजी का स्वागत किया शोभा यात्रा में भैया बहनों ने भगवान राम के जय घोष से पूरा गांव को राममयी हो गया, कार्यक्रम में विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।




