No Slide Found In Slider.
अपराध

होंडा सिटी की सीएनजी किट में लाखों का गांजा भरकर ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा।

थाना बामौर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए करीबन 43 किला गांजा मय एक होण्डा सिटी कार जप्त कर 02 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारीगण को दिये गए, उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी बामौर दीपाली चंदौरिया के कुशल मार्गदर्शन में थाना बामौर पुलिस को दिनांक 27.01.2024 को जरिए मुखबिर द्वारा सूचना मिली की, कि एक कार द्वारा गांजे की तस्करी की जा रही है उक्त सूचना पर से थाना बामौर पुलिस द्वारा ग्वालियर बायपास रोड से आगरा दिल्ली जाने वाले हाईवे एनएच 03 पर गांजा तस्करी को पकड़ने के लिए थाना के सामने ग्वालियर मुरैना रोड पर नाकाबंदी लगाई गई। दौराने चैकिंग मुखबिर सूचना के आधार पर एक होण्डा सिटी DL4CNC4100 को चैक किया गया, जिसमें दो लड़के बैठे हुए थे, उक्त कार की डिक्की में लगी सीएनजी किट का टैंक में किसी प्रकार का इंजन कनेक्शन नहीं था। सीएनजी किट की जांच की गई टैंक को कसने वाली क्लॅिप पत्ती को हटाकर देखा गया तो उसके नीचे से सिलैंडर टैंक चारो तरफ से दो भागों में कटा हुआ था, जिसके दरार में अदर पूरे सीएनजी सिलेंडर टैंक के भीतर गांजा भरा हुआ पाया गया। जिसका विधिवत पंचनामा कार्यवाही करते हुए वजन कराया गया तो कुल गांजा वजन 42 किलो 750 ग्राम कीमती करीबन 4,00,000 रुपये का बरामद किया गया, मौके पर से दोना आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक होण्डा सिटी कार नंबर DL4CNC4100 व तीन मोबाईल भी जप्त किये गये। दोनो पकडे गये आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त भारी मात्रा में गांजा कहाँ से लेकर आये, किसके द्वारा सप्लाय कराया गया, किसे सप्लाय किया जा रहा था इस संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मंगल सिंह पपोला थाना प्रभारी बामौर मय हमराह फोर्स उनिरीक्षक दुर्गश सिंह भदौरिया, सउनि कमलेश कुमार, प्रआर. 34 मुनेन्द्र सिंह, प्रआर. 343 राजेन्द्र सिंह, प्रआर. 984 रोहताल सिंह, प्रआर, 415 गोधन शर्मा, आरक्षक 182 भीकम सिंह, आर. 144 विपिन यादव, आर 806 मनीष शर्मा आरक्षक 413 विवेक जादौन का सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button