“शिक्षक दिवस विशेष” शिक्षक डॉ धीरज सिंह गुर्जर राष्ट्रपति पुरस्कार और राज्यपाल पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित।

“शिक्षक दिवस विशेष” शिक्षक डॉ धीरज सिंह गुर्जर राष्ट्रपति पुरस्कार और राज्यपाल पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित।
शिक्षक के साथ विगत 10 वर्षों से एनएसएस अधिकारी के रूप में भी कर रहे कार्य।
भिण्ड जिले के शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक 01 भिण्ड में विगत 12 वर्षों से शिक्षक के रूप में पदस्थ डॉ धीरज सिंह गुर्जर कक्षा 10वीं के बच्चों को अंग्रेजी विषय पढ़ाते हैं। उनके पढ़ाने का तरीका इतना सरल, प्रभावी और रोचक है कि बच्चे बड़ी सरलता से अंग्रेजी सीख रहे हैं। इस स्कूल के ऐसे कई बच्चे जिन्हें अंग्रेजी विषय कठिन लगता था, अब उसी विषय में अच्छे अंक प्राप्त कर रहे हैं और प्रदेश की मैरिट सूची में टॉप-10 में आते हैं।
शिक्षक डॉ धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि अध्यापन कार्य में ज्ञान के साथ-साथ ज्ञान का प्रस्तुतीकरण महत्वपूर्ण है। ज्ञान कम हो सकने के बावजूद प्रभावी और रोचक प्रस्तुतीकरण विषय वस्तु को समझने में ज्यादा सहायक और सरल होते हैं। शिक्षकों को बच्चों के बड़े भाई-बहन की भूमिका का निर्वहन करना चाहिए, ताकि बच्चे अपनी समस्याओं को बिना संकोच के बता सकें।
शिक्षक डॉ धीरज सिंह गुर्जर का कहना है कि मैं शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 01 में अंग्रेजी विषय का शिक्षक के रूप में विगत 12 वर्षों से पदस्थ हूं। शिक्षक के रूप में लगभग 38 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहा हूं। शिक्षक के साथ विगत 10 वर्षों से एनएसएस अधिकारी के रूप में भी कार्य करके छात्रों के व्यक्तित्व विकास का कार्य कर रहा हूं।
इसके पूर्व शासकीय माध्यमिक विद्यालय में 2012 तक अपनी सेवाएं दीं हैं, उस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुझे 2011 में राज्यपाल पुरस्कार और 2012 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इसके लिए मैं गौरवान्वित हूं तथा इसके बाद मुझे काफी प्रेरणा मिली और लगातार मेरे प्रयास से इस विद्यालय में अनेक छात्र-छात्राएं प्रदेश की मेरिट में टॉप 10 में शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि बच्चों को अंग्रेजी विषय पढ़ाकर उनके भविष्य को उज्जवल करने के लिए भरपूर प्रयास करूं।




