राजनीति
भिंड – दतिया लोकसभा क्षेत्र का सांसद “मिट्टी के माधव नहीं होना चाहिए”- दिलीप सिंह

भिंड – दतिया लोकसभा क्षेत्र का सांसद “मिट्टी के माधव नहीं होना चाहिए”- दिलीप सिंह पांडरी।
अबकी बार कोई नया ब्यक्ति लोकसभा के लिए भाजपा को प्रत्याशी बनाना चाहिए… संगठन में कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है… संगठन को अपने मूल कार्यकर्ता पर भरोसा जताना चाहिए,या फिर ये बता दो कि भिंड – दतिया लोकसभा क्षेत्र में लोकसभा के लायक कोई कार्यकर्ता विकसित नहीं कर पाया संगठन… ये जो अन्य दलों से या अन्य स्थानों से (अपनी लोकसभा छोड़कर दूसरी लोकसभा क्षेत्र से) आयातित लोग है ये लोग चुनाव में विजयी तो हो जाएंगे, पर कुछ गिने चुने कार्यकर्ताओं को ही पूरी भाजपा समझ लेते है और जो वास्तविक मूल कार्यकर्ता है उसके सम्मान का कोई ध्यान नहीं रख पाते ना ही जो विकाश के लिए मूलभूत संसाधनों एवं विषय पर जो बात होनी चाहिए वो नहीं हो पाती…
इस लिए मिट्टी के माधव नहीं चाहिए।




