भारी मात्रा में लाखों रुपए गांजे के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को स्विफ्ट कार सहित दबोचा।

22 लाख 80 हजार रुपये के अवैध गांजे के साथ तीन तस्कर वाहन सहित गिरफ्तार।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियो को मुखबिर तन्त्र विकसित करने के लिये निर्देर्शित किया गया था।
इसी तारतम्य में प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी गोहद दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एण्डोरी उपनिरीक्षक परशुराम अहिरवार को दिनांक 29.02.2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत बाराहेट से भोनपुरा रोड पर एक सफेद रंग की स्पिट डिजायर कार खडी है जिसमें गाँजा भरा हुआ है तथा तीन सर्दिग्ध व्यक्ति बैठे है। उक्त सूचना के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। प्राप्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी एण्डोरी द्वारा स्थान बाराहेट भोनपुरा रोड आसन नदी के पुल से पहले पहुंचे तो एक सफेद रंग की कार दिखी पुलिस टीम द्वारा उक्त कार की घेराबन्दी की गई तो पुलिस टीम को देखकर कार में बैठ सदिग्ध व्यक्ति भागने लगे तो पुलिस टीम द्वारा तीनो लोगो का पीछा कर पकड लिया गया तथा कार कं० HR55AM8681 की तलाशी लेने पर उक्त कार में से 14 पेकिट मिलें जिसे खोलकर देखा तो उक्त पैकिट के अन्दर गाँजा भरा हुआ था जिसका कुल बजन 76 किलो 742 ग्राम को बरामद किया गया उक्त घटना के सम्बन्ध में आरोपियों को गिर० कर अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) जप्त किया जाकर थाना एण्डोरी में अपराध क० 25/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर नियमानुसार विवेचना में लिया गया।
बरामद मशरुका
01. गाँजा 76 किलो, 742 ग्राम गाँजा, कीगती 22,00,000/- रुपये 02. एक स्पिट डिजायर कार, कीमती 3,00,000/- कुल बरामद मालमशरुका कीमती 25,80,000/- रुपये
तक्त अवैध गाँजे के सम्बन्ध में आारोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलासा होने की सम्भावना है आरोपियों पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं जिनकी जानकारी प्राप्त की जा रही है।
सराहनीय भूमिका-
थाना एण्डोरी थाना प्रभारी एण्डोरी उ०नि० परशुराम अहिरवार, सउनि रामप्रकाश शर्मा, प्रआर० पवनकुमार, आरसरात नारायण, आर० संजय, आर० पंकज शर्मा, आर० जसवन्त, आर० ज्ञानसिंह, आर० रजित, आर० दिनेश,
आर० सोहनलाल, आर० योगेन्द्र किरार। थाना बरोही- थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया, प्रआर० त्रिवेन्द्र, आर० ओमवीर, आर० समरजीत, आस्छ अनिल।
सायबर सेल टीम सायबर सेल निरीक्षक दीपेन्द्र यादव, स०उ०नि० सत्यवीर सिह, प्रआर0 566 महेश कुमार, प्रआर० 315 सतेन्द्र यादव, आर 281 आनन्द दीक्षित, आर० 637 राहुल यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।


