मध्यप्रदेश में होगी 11 नवीन आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना।

मध्यप्रदेश में होगी 11 नवीन आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना।
राज्यपाल महोदय द्वारा बजट सत्र 2023-24 के अभिभाषण में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में कुल 11 जिलों में नवीन आयुर्वेद महाविद्यालय खोले जाने का निर्णय लिया गया है |भारत सरकार भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के निर्धारित मापदण्डानुसार प्रत्येक महाविद्यालय हेतु भूमि की आवश्यकता होती है। आयुर्वेद महाविद्यालय प्रारंभ किये जाने हेतु अपने जिले के निकटतम ग्राम में 5 एकड़ भूमि का आवंटन किया जाना है । यह महाविद्यालय सागर, नर्मदापुर, शहडोल,धार, झाबुआ, मंडला, बालाघाट, मुरैना, शुजालपुर, शाजापुर, श्योपुर, खिजुराहो, छतरपुर म.प्र. में खुलेंगे। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह भदौरिया के अनुसार 11 नवीन महाविद्यालय का खुलना प्रदेश सरकार का सराहनीय कार्य है जिससे अधिक संख्या में विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा चिकित्सा कर सकेंगे एवं लोगो का आयुर्वेद के प्रति रूझान बढ़ेगा। उनके अनुसार पूर्व से जो आयुर्वेद महाविद्यालय प्रदेश भर में संचालित है उनकी कमियों को सुधारना एवं विद्यार्थियों की महाविद्यालय एंव विश्वविद्यालय स्तर पर समस्या का हल करना भी अत्यंत आवश्यक है । जिन छात्रों की डिग्री पूर्ण हो चुकी है उनके रोजगार हेतु हर साल नई नियुक्तियां की जाए ।


