लहार पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार।

लहार पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं आदेश के पालन में एसडीओपी रविन्द्र बिलवाल जी अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शान्तिपूर्वक एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराये जाने हेतु फरार एवं स्थाई वारन्टियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना लहार पुलिस टीम द्वारा प्रकरण क्रमांक 94/14 धारा 323,294,506,34 भादवि में फरार आरोपी एवं प्र.क्र.393/14 धारा 34 आबकारी एक्ट में फरार आरोपी जिनका न्यायालय लहार व्दारा स्थाई वारन्ट जारी किया गया था। उक्त दोनो स्थाई वारन्टियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। माननीय न्यायालय व्दारा उपरोक्त दोनो स्थाई वारन्टियों को उपजेल लहार भेजा गया।
सराहनीय भूमिकाः-निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, का. सउनि. प्रभाशंकर उपाध्याय, का.प्र.आर. 701 प्रेम सिंह, आर 903 पंकज शर्मा, आर.08 उदयभान, आर 93 मनीष जादौन, आर. 416 श्वाम कुमार, आर 356 रविकान्त शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।




