बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा कर वापस लौटें उमेश पुजारी एवं राजा का ग्रामीणों ने किया स्वागत।

भ
बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा कर वापस लौटें उमेश पुजारी एवं राजा का ग्रामीणों ने किया स्वागत।
भिंड जिले के लहरौली गांव से बागेश्वर धाम की पैदल यात्रा पर निकले उमेश पुजारी एवं राजा सिंह राजावत वापस अपने गांव पहुंचे जहां बेरिहाई मंदिर पर जाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में भी ग्रामीणों ने उनका फूल माला पहनाकर, तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर किया स्वागत। गांव के सरपंच मुनेश राजावत ने बताया कि गांव एवं देश की खुशहाली के लिए होली का त्योहार छोड़कर पैदल चलकर बागेश्वर पहुंचे युवक जो हम लोगों के लिए गौरव की बात है उन्होंने अपने घर की होली नहीं मनाई इसलिए आज सभी ग्रामीण उनके साथ होली भी मना रहे हैं। वही कछवाह घार विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष ने भी दोनों का स्वागत करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से देश की खुशहाली के लिए पदयात्रा करना सराहनीय कार्य है और अब देश के युवा भी सनातन धर्म की ओर लगातार अग्रसर हैं।स्वागत करने के बाद उमेश पुजारी एवं राजा सिंह राजाराम ने ग्रामीणों का आभार जताया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




