ताजा ख़बरें
कलेक्टर के निरीक्षण में मिले 6 डाक्टर अनुपस्थित, तीन दिवस में मांगा जवाब, अन्यथा होगी कार्यवाही।

कलेक्टर के निरीक्षण में मिले 6 डाक्टर अनुपस्थित, तीन दिवस में मांगा जवाब, अन्यथा होगी कार्यवाही।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विगत दिवस जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ जीआर शाक्य सर्जीकल विशेषज्ञ, डॉ एसके विरथरिया मेडीकल ऑफीसर, डॉ मंजूलता भटपगार दंत रोग चिकित्सक, डॉ सोनाली खण्डेलवाल दंत रोग चिकित्सक संविदा, डॉ अंजली गौतम महिला चिकित्सा अधिकारी (वांडेड) एवं डॉ शुजाता यादव महिला चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाई गई।
कलेक्टर ने अनुपस्थित पाये जाने पर कहा कि यह कृत्य अत्यन्त आपत्तिजनक अनुशासनहीनता लापरवाही एवं कर्तव्य विमुख्ता का परिचायक है। उन्होंने कहा कि तीन दिवस के अंदर जवाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें समयावधि में जवाब न देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।




