No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बरोही पुलिस ने 48 घण्टें में अन्धें कत्ल का खुलाशा कर तीनों आरोपियों किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या।

बरोही पुलिस ने 48 घण्टें में अन्धें कत्ल का खुलाशा कर तीनों आरोपियों किया गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग के चलते की थी हत्या।

19.04.2024 को सूचना मिला कि ग्राम पिढौरा के हार में बने कुएँ में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम पिडौरा के हार में बने कुएँ पर पहुँचे तो कुएँ के अन्दर पढ़ें शव को वाहर निकाला गया शव के गले में साफी से फन्दा लगा हुआ था तथा सिर में गम्भीर चोट थी और पूरे शरीर पर घसीटने के निशान थे। मिले अज्ञात शव के सम्बन्ध में थाना बरोही पर मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया। दौराने जाँच थाना बरासौ से जानकारी मिली कि सुनील बघेल नाम का व्यक्ति दिनांक 17.04.2024 से घर से गायब है अज्ञात शव की पहचान सुनील बघेल पुत्र भीम सेन बघेल उम्र 36 नि० मंसाराम का पुरा थाना बरासी के रुप में हुई। मर्ग जाँच पर से अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाना बरोही में अपराध क0 62/24 धारा 302 भादवि में कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक द्वारा अपराध का खुलाशा करने तथा आरोपियों को तत्काल गिर० करने हेतु थाना प्रभारी बरोही को निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया ने विवेचना के दौरान तकनीकि साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिरों की सहायता से एक सदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ हेतु पकड़ा गया तो पकडे गये व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि मृतक और आरोपी के एक ही महिला के साथ प्रेम सम्बन्ध थे जिस कारण दोनों के बीच कुछ समय पहले आपसी विवाद हो गया था जिसकी वजह से आरोपी ने मृतक को राजीनामा करने के लिए अपने ग्राम लावन रात्रि में खेतो पर बुलाया और अपने दो साथियों के साथ मिलकर मृतक के सिर पर डण्डों से हमलाकर घायल किया और साफी से गला घोटकर हत्या कर दी और मृतक के प्रति नफरत के कारण क्रूरता पूर्वक मोटर सायकिल से बाधकर घसीटते हुए ग्राम लावन से ले जाकर ग्राम पिडोरा के हार में सुनसान जगह पर बने हुए कुएँ में फेक दिया।

उक्त घटना में शामिल अन्य दोनो साथियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा भी घटना को कारित करना स्वीकार किया गया है और तीनों आरोपियों के कब्जे से मृतक की डिस्कबर मोटर सायकिल न० एमपी30एमडी 3606, एक वीनो कम्पनी का मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद किया गया है।

सराहनीय भूमिका-

थाना प्रभारी बरोही उ०नि० अतुल भदौरिया, थाना प्रभारी भारौली उ०नि० देवेन्द्र राठौर, सउनि नरेश जादौन, प्रआर० त्रिवेन्द्र सिहं, प्रआर० मान सिंह, प्रआर० रामेश्वर शर्मा, आर० आनन्द दीक्षित, आर० अनिल, आर जयशंकर चौहान, आर० विष्णु शर्मा, आर० सोनू तोगर, आर० ओगवीर, आर० अरविन्द रावत, आर० दीपक जैन, आर० अर्जुन, आर० मोहित यादव, मआर० रिंकी तोमर, आर०चा० गिर्राज शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button