No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02-भिण्ड के ईवीएम और वीवीपैट की द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02-भिण्ड के ईवीएम और वीवीपैट की द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में हुआ रेंडमाइजेशन।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव एवं सामान्य प्रेक्षक रंजिता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में कंप्यूटरीकृत प्रणाली से ईवीएम और वीवीपेट के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी  लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित सभी एआरओ और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के तहत् निष्पक्ष ढ़ंग से कंप्यूटर प्रणाली के माध्यम से मशीनों का रेंडमाइजेशन किया जाता है।
लोकसभा क्षेत्र भिण्ड-दतिया की सभी 8 विधानसभाओं के लिये एफएलसी की गई। भिण्ड जिले में 1476 एवं दतिया जिले में 707 कुल 2183 मतदान केन्द्रों पर कार्यरत वीयू एवं सीयू और वीवीपेट का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान मशीनों की प्रत्येक विधानसभा के मतदान केंद्र वार ईवीएम एवं वीवीपेट मशीन की सूची निर्धारित हो गई है और इसकी प्रति भी संबंधित प्रत्यासियों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गई है।

a

Related Articles

Back to top button