मतदान की पहचान अमिट स्याही दिखाएं और कार वॉशिंग कराने पर 50 प्रतिशत की छूट पाएं।

मतदान की पहचान अमिट स्याही दिखाएं और कार वॉशिंग कराने पर 50 प्रतिशत की छूट पाएं।
मतदान उपरांत दिनांक 07 मई से 09 मई तक रहेगी छूट।
लोकसभा निर्वाचन 2024 दिनांक 7 मई 2024 को मतदान किया जावेगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय के आव्हान पर लोकतंत्र के पर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु अधिक से अधिक मतदान हेतु मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए जिले के प्रतिष्ठान आराध्या एक्सप्रेस कार वॉश सेंटर ( कार धुलाई) एम०जे०एस० ग्राउण्ड के सामने महाराणा प्रताप मूर्ति के पास भिण्ड द्वारा दिनांक 07 मई से दिनांक 09 मई तक मतदान उपरांत मतदान करने की पहचान अमिट स्याही की उंगली दिखाने पर 50 प्रतिशत देयक में छूट प्रदान किए जाने की सहमत दी है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 महापर्व में सहभागिता के लिए अन्य प्रतिष्ठान भी जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड तथा समस्त सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी जिला भिण्ड के कार्यालय में अपनी सहमति प्रकट कर सकते हैं।




