No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

शासकीय आईटीआई में नवीन व्यवसाय मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी), सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रीकल, प्लम्बर में पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश।

शासकीय आईटीआई में नवीन व्यवसाय मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी), सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रीकल, प्लम्बर में पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश।

*रजिस्ट्रेशन, चॉइस फीलिंग 10 सितम्बर तक*

आईटीआई भिण्ड में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी इंटरनेट के माध्यम से अथवा एमपी ऑनलाइन के मध्य से प्रदेश स्थित किसी भी कियोस्क से www.dsd.mp.gov.in पोर्टल एवं/ http://mpiticounsiling.co.in के माध्यम से 10 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए सभी अप्रवेशित आवेदक नवीन व्यवसायों में तथा पूर्व से संचालित व्यवसायों की शेष बची हुई सीटों पर प्रतिदिन नवीन चॉइस फिलिंग अथवा चॉइस लोक कर प्रवेश ले सकते हैं। वर्तमान में शासकीय आईटीआई भिण्ड में नवीन व्यवसाय मैकेनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) में 21, सोलर टेक्नीशियन इलेक्ट्रीकल में 16, प्लम्बर में 21 शीटें रिक्त हैं तथा पूर्व संचालित व्यवसाय वेल्डर में 37 कारपेंटर में 34 स्विंग टेक्नोलॉजी में 20 फैशन टेक्नोलॉजी में 26 ट्रेक्टर मैकेनिक में 03 तथा स्टेनो आईएमसी में 09, शीटें रिक्त हैं जिनपर प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश लेने हेतु योग्यता 8 वीं तथा 10वीं पास है अत: 8वीं और 10वीं दोनों के अंक प्रवेश फॉर्म में भरना अनिवार्य है। पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश रजिस्ट्रेशन, चॉइस फीलिंग एवं चॉइस लॉककर अलोटमेंट लेटर प्राप्त कर उसी दिन संस्था में समय प्रातः 10:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते हैं।

a

Related Articles

Back to top button