भूमिया धाम मेहगांव में 551 कलशों की शोभायात्रा के साथ ठाकुर देवकीनंदन की कथा का हुआ भव्य शुभारंभ।

भूमिया धाम मेहगांव में 551 कलशों की शोभायात्रा के साथ ठाकुर देवकीनंदन की कथा का हुआ भव्य शुभारंभ।
भिंड जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मेहगांव कस्बे में जनपद के सामने वार्ड नंबर 2 भूमिया बाबा मंदिर में आज भव्य श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। यहां पर बता दे कि दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज के सानिध्य में भूमिया बाबा मंदिर के महंत भगवती दास महाराज एवं हरिओम दास महाराज के नेतृत्व में 551 कलशों की शोभा यात्रा मौ रोड वनखण्डेश्वर मंदिर से भूमिया बाबा मंदिर तक निकाली गई जिसमें सैकड़ो भक्त शामिल हुए, इसके पश्चात ठाकुर देवकीनंदन महाराज के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हो गया, पहले ही दिन हजारों की संख्या में श्रोता कथा सुनने के लिए पहुंचे,साथ ही कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला भी कथा श्रवण के लिए पहुंचे जहां भूमिया बाबा के दर्शन कर भागवत मंच से आशीर्वाद लेकर कथा का श्रवण किया। श्रीमद् भागवत कथा के साथ-साथ प्रातः 11 कुंडीय यज्ञ, फिर उसके बाद हरिओम दास महाराज के द्वारा दिव्य दरबार लगाया जाएगा और 3 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा एवं रात्रि 8 बजे से 11 तक रामलीला एवं रासलीला का आयोजन भी किया जाएगा। भूमिया सरकार के मीडिया प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि भूमिया सरकार के महंत हरिओम दास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील की है।




