No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से युवाओं को मिलती है प्रेरणा : पाठक।

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से युवाओं को मिलती है प्रेरणा : पाठक।
भिण्ड : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से देशवासियों का आत्म बल मजबूत होता है एवं युवाओं को प्रेरणा मिलती है।शायद पूरी दुनिया में कोई ऐसा नेता होगा, जो अपने प्रत्येक देशवासी से इस प्रकार सीधा संवाद करता हो।यह बातें भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात का 125वें संस्करण सुनने के बाद कही।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम जनभावनाओं का प्रतिबिंब बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी देश के कोने कोने की प्रेरणादायक संघर्ष की गाथाओं को सामने लाकर देशवासियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति प्रेरित करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि आज के एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं,खेल में जम्मू कश्मीर को मिलीं 2 उपलब्धियां, यूपीएससी में सफल न होने वालों को भी मिलेगी नौकरी,शहडोल के खिलाड़ियों की जर्मनी में होगी ट्रेनिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों के बारे में बताया। इससे देश को नई दिशा और ऊर्जा मिलती है।

a

Related Articles

Back to top button