No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कस्बा भ्रमण के दौरान लहार पुलिस ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार 02 मस्जिद और 04 मंदिरो से उतरवाए 12 लाउड स्पीकर।

 

थाना लहार पुलिस द्वारा किया गया कस्बा भ्रमण।

कस्बा भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार 02 मस्जिद और 04 मंदिरो से उतरवाए 12 लाउड स्पीकर

अंडे के ठेलो व मास की दुकानों को चेक किया अधिकांश दुकानें व ठेले l ग्रीन नेट से ढक्के मिले शेष को ढकवाया गया , धार्मिक स्थलों के पास मिले ठेलो को हटवाया गया ।

शराब दुकानों के आस पास शराब पीने वालों की धरपकड़ की गई

भाटनताल, बाईपास, टेंडा, तहसील परिसर, मंडी परिसर में घूम कर शराब खोरी करने वालो को सख्त लहजे में समझाइश दी गई ।

पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, तथा एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन पर हुई उक्त कार्यवाही ।

कस्बा भ्रमण व कार्यवाही में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा , उनि ध्यानेंद्र सिंह,मुंशीलाल डोंगर, asi रमेश चंद्र जोनवार, प्रधान आर सुनील शर्मा, रामराजा गुर्जर, आर जयकुमार, श्याम गुर्जर, अजय यादव, भोला परस्ते, धर्मेंद्र गुर्जर, धर्मेंद्र शर्मा, राहुल जाटव रहे मौजूद।

a

Related Articles

Back to top button