मुंह के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जड़ है तम्बाकू, आप जिंदगी चुने तम्बाकू नहीं।

मुंह के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जड़ है तम्बाकू, आप जिंदगी चुने तम्बाकू नहीं।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा राजीव कुमार अयाची, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ के अवसर पर उपजेल गोहद एवं ए.डी.आर. सेंटर जिला भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
उपजेल गोहद में आयोजित शिविर में मनोज कुमार तिवारी, (सीनि.) विशेष न्यायाधीश द्वारा सभी उपस्थित बंदियों को यह समझाया गया कि नशे से दूर रहना चाहिए, नशे की बजह से लोग कई बार ऐसे काम करते हैं जिनकी बजह से उनसे अपराध कारित हो जाता है। नशा हमारे मस्तिष्क को कमजोर बनाता है तथा हमारी शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं को कम करता है। तंबाकू सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे मंुह का कैंसर, हदृय रोग, फेफड़े की बीमारी, सीओपीडी, मधुमेह आदि के बारे में भी जानकारी बंदियों को दी गई तथा उन्हें तंबाकू या नशा के कोई भी पदार्थ से दूर रहने तथा अपना जीवन सुरक्षित करने की सलाह भी दी गई। उक्त कार्यक्रम में आरती ए शुक्ला, जिला न्यायाधीश, हिमांशु कौशल सचिव, अफजल खान, जिला न्यायाधीश एवं कमलेश भरकंुदिया सीजेएम भिण्ड एवं हेम सरिता मिंच, उपजेल अधीक्षिका उपस्थित रही।
इसी क्रम में ए.डी.आर. सेंटर भिण्ड में आयोजित शिविर में कमलेश भरकुंदिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, भिण्ड द्वारा शिविर में उपस्थितजन को समझाया गया कि तम्बाकू एक ऐसा नशीला पदार्थ है जिसके निरंतर सेवन स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है। इसी क्रम में हिमांशु कौशल, जिला न्यायाधीश/सचिव द्वारा बताया गया कि तम्बाकू उगाना, बनाना, बेचना, सेवन करना, एवं सेवन पश्चात् होने वाला वेस्ट, मानव स्वास्थ्य एंव पर्यावरण के लिये घातक है। इन तथ्यों का उल्लेख करते हुये उपस्थित व्यक्तियों को जिंदगी चुनने और तंबाकू छोड़ने की सलाह दी गयी। उक्त अवसर पर सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं एलएडीसीएस एवं पैनल अधिवक्तागण उपस्थित रहे।




