No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

141 आरोपियों को मध्य रात्रि में “नाईट काम्बिंग ऑपरेशन” में भिंड जिला पुलिस ने किया गिरफतार।

भिण्ड पुलिस द्वारा 15-16 जून की मध्य रात्रि में “नाईट काम्बिंग ऑपरेशन” में 141 आरोपियों को किया गिरफतार।

पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार प्रेदशव्यापी “नाईट काम्बिंग ऑपरेशन” के तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक सुशांत कमार सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिले के समस्त थानों में कराया गया काम्बिंग गस्त।

दिनांक 15-16 जून को मध्यरात्रि को 292 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमों ने नाईट कर्मबंग ऑपरेशन के दारान गिरफतारी वारंट, फरारी वारंटी, स्थायी वारटी, इनामी बदमाशों, जिला बदर व ईनामी/निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों म फरार आरोपियो की धरपकड़ करते हुए 141 आरोपियों पर कार्यवाही की गई।

पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशांत कुमार सक्सेना, के निर्देशन में एव पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव अति. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पाठक के मार्गदर्शन में जिले के कल 06 राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में 292 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर उन्हें एवं बोफ कर नाईट काम्बिग ऑपरेशन किया गया। रात भर चली कार्यवाही में लगभग 08 घण्टे में जिले के 71 गिरफतारी वारटी गिरफतार किये गये, 39 स्थायी वारंटियों को गिरफतार किया गया 06 फरार आरोपी (299 जा.फौ.) को काम्बिंग गश्त के दौरान गिरफतार किया गया। “नाईट काम्बिंग ऑपरेशन” के दौरान भिण्ड पुलिस टीमों द्वारा कुल 14 जिला बदर के अपराधियों की चैंकिग की गयी इस दारान शहर एवं कस्बों में 50 ए.टी.एम. व बैंकों की सुरक्षा म लगाये गये उपकरण व सुरक्षा गार्डों को भी चैक किया गया।

“नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दोरान जिले के समस्त अधिकारी एवं समस्त थाना / चौकी प्रभारियों द्वारा भ्रमण कर प्रमुख मार्गों पर उपस्थित लागों से पूछताछ कर बेवजह घूमने पाये गये जाने पर युवकों को समझाइश दी गई।

जिला भिण्ड पुलिस द्वारा पूरे जिल में यह कार्यवाही एक साथ की गई।

a

Related Articles

Back to top button