No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कोतवाली पुलिस ने हत्या में फरार 05 आरोपियों को 03 दिन में किया गिरफ्तार।

कोतवाली पुलिस ने हत्या में फरार 05 आरोपियों को 03 दिन में किया गिरफ्तार।

भिंड शहर में 4 जुलाई की रात्रि करीब 8 बजे फरियादी अपने भतीजें सोरम बाल्मीक के साथ गोल मार्केट पर दूध पीने के लिए गया हुआ था, तभी वहाँ खड़ें दों व्यक्ति सें मुंह-वाद हो गया और दोनो व्यक्तियों द्वारा अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर मेरे भतीजें सौरभ की डण्डों व सरियों से मारपीट कर दी और वहाँ से भाग गए उपचार के लिए शासकीय अस्पताल भिड पहुँचें बाद में मेरे भतीजे की उपचार के द्वौरान मृत्यु हो गई जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क0 463/24 धारा 109,115 (2),296,351(2),3(5) बीएनएस, 3 (1) द, 3 (1), 3 (2) व्ही एससीएसटी एक्ट, इफाजा धारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड डॉ असित यादव (भापुसे) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार उईके के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 04.07.2024 को आपसी मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना के फरार आरोपियों को गिर० करने में सफलता प्राप्त की है।उक्त घटना को नगर पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा गम्भीरता से लेकर थाना कोतवाली में एक पुलिस टीम बनाकर उसका नेतृत्व किया गया उक्त पुलिस टीम में प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रवीन चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो आरोपी भिण्ड बस स्टैण्ड से वाहर जाने की फिराक में है दोनो आरोपियों को दिनाक 07.04.2024 को भिण्ड बस स्टैण्ड से गिर० किया गया और बाद में 03 आरोपी दिनांक 08.04.2024 को भिण्ड से इटावा की तरफ जा रहे थे उन्हें क्वारी नदी के पुल, इटावा रोड भिण्ड से गिर० किया गया है। उक्त घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया एवं लाठी विधिवत जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त घटना के आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपये 10,000 रुपये को ईनाम भी घोषित किया गया था।

सराहनीय भूमिकाः-थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रवीन चौहान, उनि० कल्यान सिंह यादव सउनि देवेन्द्र भदौरिया, प्रआर0 476 रामशंकर कटारे, प्रआर० 771 रामकुमार शर्मा, प्रआर0 1068 मनीष भदौरिया, प्रआर० 331 जितेन्द्र यादव, आर० 319 सौरम शर्मा, आर० 72 शिवम तोमर, आर0 1354 आनन्द त्रिपाठी एवं सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

a

Related Articles

Back to top button