No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एक पेड़ मां के नाम स्लोगन में अपनापन और स्नेह है, जो प्रकृति को परिवार से जोड़ता है – सांसद संध्या राय।

एक पेड़ मां के नाम स्लोगन में अपनापन और स्नेह है, जो प्रकृति को परिवार से जोड़ता है – सांसद संध्या राय।

“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत सांसद संध्या राय ने किया पौधरोपण।

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सांसद श्रीमती संध्या राय, विधायक लहार अम्बरीश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकों ने लहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया।

सांसद संध्या राय ने कहा कि पेड़ों के महत्व को आज के समय में कौन नहीं जानता। आज पेड़ लगाकर, हम न केवल अपने आस-पास के वातावरण को सुंदर बना रहे हैं, बल्कि पर्यावरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम स्लोगन में अपनापन और स्नेह है जो प्रकृति को परिवार से जोड़ता है। जिस तरह हम मां की सेवा करते हैं उसी तरह हमें इन लगाए गए पौधों की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना ही नहीं बल्कि इन पेड़ों की रक्षा करना और देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है इसलिए हम सभी संकल्प लेकर जाएं की अपनी मां के नाम एक-एक वृक्ष लगाएंगे तथा उनकी सुरक्षा की व्यवस्था भी करेंगे।
विधायक लहार  अम्बरीश शर्मा ने नागरिकों से ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ अभियान अंतर्गत पौधरोपण करने का आव्हान करते हुए कहा कि जब हम ‘‘एक पेड़ मॉं के नाम‘‘ से रोपेंगे तो हमारा विशेष रूप से भावनात्मक जुड़ाव होने से उस पौधे की देखभाल, सिंचाई एवं सुरक्षा के प्रति सतर्कता रखेंगे। जिसके परिणामस्वरूप पौधे बड़े होकर वृक्ष का आकार ले सकेंगे। पौधरोपण के साथ ही उनकी देखभाल और सुरक्षा भी जरूरी है।

a

Related Articles

Back to top button