No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कृषि भूमियों, भूखण्डों, प्लाट व मकानों की ई.के.वाई.सी ( E-KYC) अवश्य करवाऐं।

कृषि भूमियों, भूखण्डों, प्लाट व मकानों की ई.के.वाई.सी ( E-KYC) अवश्य करवाऐं।

धोखाधडी व असुविधा से बचने हेतु नजदीकी सी.एस.सी. कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर ई.के.वाई.सी. करवाऐं।

समग्र आई. डी. आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, खसरा नकल साथ में ले जाऐं।

समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं शासकीय कार्यों का लाभ होने के लिये सभी खाताधारक, भूमिस्वामियों, प्लॉट-भूखण्ड, मकान मालिकों जिनके नाम खसरा रिकार्ड में दर्ज है उनकों अपने-अपने भू-खण्ड व कृषि भूमियों की समग्र आई.डी. व आधार कार्ड से ई.के.वाई.सी. ( E-KYC) कराना अति आवश्यक है।
अगर आप अपनी भूमियों की हेराफेरी व जमीन संबंधी गडबडियों से बचना चाहते हो और अपने भूखण्ड/मकान/दुकान कृषि भूमि को सुरक्षित करना चाहते हो तो आप सभी अपने नजदीकी सी.एस.सी. कम्प्यूटर सेंटर पर जाकर अपनी-अपनी कृषि भूमियों, भूखण्डों, प्लाट व मकानों की ई.के.वाई.सी ( E-KYC) अवश्य करवाऐं और शासन की योजनाओं का लाभ लें व होने वाली धोखाधडी व असुविधा से बचें।
ई.के.वाई.सी. ( E-KYC) हेतु अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे:- समग्र आई. डी. आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर, खसरा नकल साथ में ले जाऐं और शीघ्र अति शीघ्र ई.के.वाई.सी. करवाऐं।

a

Related Articles

Back to top button