शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी , लहार पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सहित दो आरोपी पकड़े।

शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी , लहार पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सहित दो आरोपी पकड़े।
भिंड। जिले के लहार थाने के प्रभारी रविंद्र शर्मा लगातार अपनी जिम्मेदारियां को लेकर सजग रहते हैं। समय-समय पर लोगों को यातायात नियमों को समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं, और लोगों से अपील भी करते हैं कि शराब पीकर वाहन न चलाएं उसके बावजूद भी कई लोग सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाते हैं जिससे आए दिन सड़क पर दुर्घटनाएं भी होती हैं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी डॉ असित के निर्देशन एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में लहार थाना प्रभारी ने रविन्द्र शर्मा की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान लहराते हुए मोटरसाइकिल चलाने पर भीखमपुर रोड पर से दो व्यक्तियों को पकड़ा,दोनों व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त थे, पुलिस ने आरोपी मानसिंह कुशवाहा पुत्र बच्चू सिंह कुशवाह निवासी लहार मानसिंह कुशवाहा पुत्र रामदास कुशवाह निवासी जमुहा का मेडिकल कराया एवं उनके कब्जे से मोटरसाइकिल MP30MQ9745 की जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 ड्रिंकिंग ड्राइव के तहत की गई कार्रवाई की।




