No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गौचर की जमीन मुक्त कराकर, भिंड जिले में गौ अभ्यारण बनाने की उठी मांग।

हजारों बीघा गौचर की जमीन होते हुए भी भिंड में गाय सड़कों पर।

बेसहारा गोवंश से किसान एवं राहगीर परेशान।

दबंगों से गौचर की जमीन मुक्त कराने की भिंड में उठी मांग।

गौचर की जमीन मुक्त कराकर बनाए जाएं गौ अभ्यारण।

फिल्मी कलाकार भी गायों को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत।

“खेतों पर किसानों का पहरा, गायों का सड़कों पर डेरा”
भिंड जिले में किसानों के लिए ही नहीं बल्कि आमजन एवं राहगीरों के लिए भी बेसहारा गाय मुसीबत बन गई है। स्थिति यह है कि अपनी फसलों को बचाने के लिए किसानों का खेतों में बॉर्डर पर तैनात सैनिकों की तरह पहरा है, वही गायों की बात करें तो गायों का इन दिनों सड़कों पर ढेरा है, जिससे सड़कों पर चलने वाले राहगीर एवं गाय भी दुर्घटना का शिकार हो रही है।

*हजारों बीघा गौचर की जमीन होते हुए भी गाय परेशान!*
भिंड जिले में अगर गौचर भूमि की बात करें तो यहां पर आप सुनकर हैरान हो जाएंगे की गौचर के नाम से हजारों बीघा जमीन है लेकिन जमीन पूरी तरह दबंगों के कब्जे में है, दबंग गौचर की जमीन पर या तो खेती कर रहे हैं या अवैध रूप से मकानों का निर्माण कर रहे है, गौचर की हजारों वीघा जमीन होते हुए भी गाय चारे पानी के लिए दर-दर भटक रही है, वहीं बेसहारा गायों से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान भी दिन-रात खेतों पर डटा है।

*फिल्मी कलाकार भी गायों को बचाने के लिए लगातार प्रयासरत!*
भिंड जिले के केदार सिंह बाराकला जिन्होंने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के साथ राजनीति में हाथ आजमाया और उसके बाद एक दर्जन फिल्मों एवं सीरियल में काम किया, कोरोना काल में जब वह मुंबई से भिंड वापस लौटे तो उन्होंने गायों की दुर्दशा देखी और उनसे रहा नहीं गया, तब से लेकर आज तक लगातार गायों की सेवा करते हुए, एक ही मांग कर रहे हैं कि गौचर की जमीन को मुक्त कर गौ अभ्यारण बनवाया जाए और जो जिले में गौशालाएं संचालित है उनका ठीक से संचालन किया जाए।

*गौचर की जमीन मुक्त कराकर बनवाए जाएं गौ अभ्यारण!*
भिंड जिले के कछवाह घार समिति के पदाधिकारी डॉ संजय सिंह, गौ सेवक संतोष चौहान सहित सैकड़ो गौसेवक जो आज भी गायों की स्वयं देखरेख तो कर ही रहे हैं साथ ही उन्होंने जिले में हजारों बीघा गौचर की जमीन को मुक्त कराने की मांग रखी है और कहा है की गौचर की जमीन पर गौ अभ्यारण बनाए जाएं, गौसेवकों ने गायों को बचाने के लिए एवं गौचर की जमीन मुक्त कराने के लिए आंदोलन करने की भी बात कही है, साथ ही कहा है कि जिले में जो गौशालाएं संचालित है उनमें लापरवाही की जा रही है गौशालाओं का संचालन भी ठीक से कराया जाए।

*भाजपा जिला अध्यक्ष ने गायों को लेकर कलेक्टर की बात!*
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने कहा है कि भिंड जिले में गायों की समस्याओं को लेकर हम भी चिंतित है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी लगातार प्रयासरत हैं ,प्रति गाय को मिलने वाली 20 रूपए की राशि को बढ़ाकर 40 रूपए कर दिया है, साथ ही गौचर की जमीन को लेकर उन्होंने कहा है कि इस संबंध में उन्होंने भिंड कलेक्टर से बात की है कि जिले में जो गौचर की जमीन है उसे दंबगों से मुक्त कराया जाए और साथ ही जो नगर पालिकाएं और ग्राम पंचायतें, गौशालाओं पर ध्यान नहीं दे रही हैं उनके ऊपर कारवाई की जाए, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने कहा है कि सरकार लगातार गायों को लेकर चिंतित है और जल्द ही समाधान किया जाएगा।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।
विजुअल।

a

Related Articles

Back to top button