“एक परदेसी मेरा” की तर्ज पर कांग्रेस नेता के वीडियो वायरल में”वोट चोरी मुद्दा” एवं अडानी और अंबानी का जिक्र।

“एक परदेसी मेरा” की तर्ज पर कांग्रेस नेता के वीडियो वायरल में”वोट चोरी मुद्दा” एवं अडानी और अंबानी का जिक्र।
भिण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया पैनलिस्ट डा.अनिल भारद्वाज का एक गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो “एक परदेसी मेरा दिल ले गया” की तर्ज पर है। जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए तंज के रूप में ईवीएम की पारदर्शिता और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी आरोप लगाते हुए एक बार फिर से नोट बंदी जिक्र करते हुए एक हजार का नोट गायब कर पूजी पतियों अंबानी और अडानी को लाभ पहुंचाने की बात कही है। कांग्रेस प्रवक्ता के द्वारा वायरल वीडियो में उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई से गरीब की थाली की रोटी और कपड़े की आवश्यक चीजें छीनने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता भारद्वाज का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।साथ ही लोगों को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है।