No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

विश्व साक्षरता दिवस पर शपथ और रैली का आयोजन।

विश्व साक्षरता दिवस पर शपथ और रैली का आयोजन।शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में साक्षरता की शपथ ली गई कि हम साक्षरता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।साल में कम से कम एक व्यक्ति को स्वयं पढ़ा लिखा कर साक्षर बनाएंगे। शपथ रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ.धीरज सिंह गुर्जर ने दिलाई और कहा निरक्षरता अभिशाप है,इसे सबको मिल जुल कर मिटाना है। शिक्षा जीवन की सफलता के लिए बहुत जरूरी है।किसी भी देश की खुशहाली और विकास इस बात पर निर्भर करता है कि वहां कितने लोग पढ़े लिखे हैं।हम अपने घर, पड़ौस और आसपास में जो भी बड़े बुजुर्ग या युवा निरक्षर व्यक्ति है,उन्हें धीरे धीरे पढ़ा लिखा कर साक्षर बनाएं ताकि वे भी अपने जीवन में विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके।अपने आसपास की दुनियां को ठीक से समझ सके और आत्म निर्भर हो सके।

हर वर्ष 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक करना,उन्हे सामाजिक और मानव विकास के अधिकारों को जानने की अवश्यकता के बारे में जागरूक करना है। इस वर्ष 2024 की साक्षरता दिवस की थीम है – ’बहुभाषी शिक्षा को बढ़ावा देना तथा आपसी समझ और शांति के लिए साक्षरता’ इसके बाद विद्यालय से शास्त्री चौराहे से जिला चिकित्सालय तक साक्षरता जागरूक रैली निकाली गई। इस दौरान पीटीआई सुरेंद्र बघेल, विष्णु सिंह, काजल शिवहरे, राहुल, कृष्णा, देवकी, मोनिका, दीपांशी, लक्ष्मी, नाजिया, शिवानी, बीनू, अंशुल आदि मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button