ताजा ख़बरें
साक्षरता ब्रांड एम्बेसडर डॉ.मयंक तोमर भिण्ड आयेंगे।

साक्षरता ब्रांड एम्बेसडर डॉ.मयंक तोमर भिण्ड आयेंगे।
भिण्ड 22 नवम्बर 2023/सर्व शिक्षा-नवभारत साक्षरता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर डॉ मयंक तोमर भारत सरकार के महत्वाकांक्षी नवभारत साक्षरता अभियान को भिण्ड ज़िले में प्रमोट करेंगे, जिससे सम्बंधित राज्य शिक्षा केंद्र का पत्र डॉ. तोमर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपेंगे, डॉ.तोमर का ज़िले में आगमन माह के अंत तक होगा, इस दौरान वे भिण्ड ज़िले की साक्षारता दर पर विस्तृत सर्वेक्षण करेंगे।




