No Slide Found In Slider.
राज्य

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया का दौरा।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया का दौरा।

पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया ने भिंड जिले की विधानसभा मेहगांव के ग्राम भारौली, नौरासाई, चितावली, कछपुरा सहित विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर बाढ़ और अति वर्षा के कारण प्रभावित लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा उनके लिए राहत सामग्री की व्यवस्था कराई, साथ ही जो लोग बाढ़ में फंसे हुए थे उन्हें बचाव दल को निर्देशित कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था कराई।
साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी फोन पर बात कर क्षेत्र की स्थिति एवं राहत कार्य से अवगत कराया। दोनों ने ही क्षेत्रवासियों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं। पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में वो मजबूती से सभी लोगों के साथ खड़े हैं। क्षेत्रवासी किसी भी प्रकार की चिंता ना करें। भाजपा सरकार आपकी मदद के लिए तत्पर है। किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।

a

Related Articles

Back to top button