एल्मिको एवं सामाजिक न्याय विभाग ने संयुक्त रूप से दिव्यांगों के लिये पात्रता परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन।

एल्मिको एवं सामाजिक न्याय विभाग ने संयुक्त रूप से दिव्यांगों के लिये पात्रता परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन।
एडिप योजना के तहत शिविर में 140 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिये किया गया चिन्हांकित।
आज दिव्यांगजनों को उनकी दिव्यंगता के आधार पर आवश्यक कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिये शासन की एडिप योजना के तहत पात्रता परीक्षण शिविर जनपद पंचायत लहार जिला भिण्ड परिसर में आयोजित किया गया। एल्मिको एवं सामाजिक न्याय विभाग ने संयुक्त रूप से दिव्यांगों के लिये पात्रता परीक्षण शिविर का आयोजन किया। एडिप योजना के तहत शिविर में 140 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिये पात्र पाया गया। पंचम सिंह के अनुसार अगला शिविर 20 अक्टूबर 2024 को जनपद पंचायत भिण्ड एवं जनपद पंचायत अटेर का जिला पुनर्वास केन्द्र भिण्ड में आयोजित किया जावेगा। उक्त शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी लहार विजय सिंह यादव, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग दिनेश शाक्य, समग्र अधिकारी अरूण अग्रवाल, पंचम सिंह, विजय सिंह कुशवाह कलाकार, अविनाश नरवरिया, गंगाराम, संगीता, मुनमुन, राघवेन्द्र, अरूण शर्मा, डॉ.दीपक, कृष्ण मोर्य, गौरव, धीरज, अभिषेक शामिल रहे।