कलेक्टर ने नरवाई प्रबंधन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कलेक्टर ने नरवाई प्रबंधन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, नरवाई प्रबंधन रथ कृषकों को खेतों में नरवाई न जलाने हेतु करेगा जागरूक।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा नरवाई प्रबंधन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कृषि अभियांत्रिकी भिण्ड के नरवाई प्रबंधन जागरूकता रथ को कलेक्टर कार्यालय भिण्ड से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। नरवाई प्रबंधन रथ द्वारा जिले के विकासखण्डों के ग्रामों में पहुँचकर कृषकों को नरवाई प्रबंधन हेतु तथा खेतों में आग न लगाने बावत् प्रचार-प्रसार किया जावेगा।
इस अवसर पर उपसंचालक कृषि राम सुजान शर्मा, सहायक संचालक उद्यानिकी गंभीर सिंह तोमर, कृषि अभियांत्रिकी शांतनु पाण्डे, डी.एम.ओ. अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जमीन में जैव विविधता खत्म हो जाती है और लाभदायक सूक्ष्म जीव जलकर ख़त्म हो जाते हैं। जमीन कठोर हो जाती है, जिसके कारण जमीन की जल धारण क्षमता कम हो जाती है।
खेत की जैव विविधता बनी रहती है। जमीन में उपस्थित लाभदायक सूक्ष्म जीव एवं मित्र कीट शत्रु कीटों को खाकर नष्ट कर देते हैं। जमीन में कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे फसल उत्पादन ज्यादा होता है।




