No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण एवं व्यवसायिक उपयोग करने वाले दुकानों एवं व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही।

घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण एवं व्यवसायिक उपयोग करने वाले दुकानों एवं व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही।

जिले में कुल 55 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप से उपयोग किये जाने से म.प्र. द्रविकृत पेट्रोलियम गैस आदेश के प्रावधानों का उल्लंघन होने से 12 प्रकरण बनाये गये।

समस्त होटल/प्रतिष्ठान/मैरिज गार्डन संचालक व्यवसायिक गैस सिलेण्डारों का करें उपयोग अन्यथा होगी कार्रवाई।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध भण्डारण एवं व्यवसायिक उपयोग करने वाले दुकानों एवं व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।
जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड ने बताया कि ग्राम पंचायत ऊमरी के बाजार में भदावर प्रोविजन स्टोर पर अवैध रूप से भण्डारित 15 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। ग्राम पंचायत उमरी के बाजार में स्थित दुकान में मुकेश सिंह के द्वारा अवैध रूप से भण्डारित 23 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। जय संतोषी माता मिष्ठान भण्डार अटेर रोड भिण्ड से घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप से उपयोग करने से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर को जप्त किया गया। सोन देव हलवाई मिष्ठान भण्डार अटेर रोड भिण्ड से घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप से उपयोग करने से 02 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। गोवर्धन गजक भण्डार भण्डार से घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप से उपयोग करने से 01 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। नीलम मिष्ठान भण्डार भिण्ड से घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप से उपयोग करने से 02 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। पोरवाल मिष्ठान भण्डार भिण्ड से व्यवसायिक गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से उपयोग करने से 03 व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। कुशवाह होटल गल्ला मण्डी तिराहा गोहद में घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग करने से 02 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। न्यू कुशवाह होटल गल्ला मण्डी तिराहा गोहद में घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग करने से 01 घरेलू गैस सिलेण्डर को जप्त किया गया। गुलाब ढाबा गल्ला मण्डी तिराहा गोहद में घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग करने से 02 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। गणेश मिष्ठान भण्डार लहार में घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग करने से 02 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया। अग्रवाल मिष्ठान भण्डार गोहद चौराह में घरेलू गैस सिलेण्डर का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग करने से 04 घरेलू गैस सिलेण्डरों को जप्त किया गया।
उक्तानुसार जिला भिण्ड में कुल 55 घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक रूप से उपयोग किये जाने से म.प्र. द्रविकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन होने से 12 प्रकरण बनाये गये।
समस्त होटल/प्रतिष्ठान/मैरिज गार्डन संचालकों को सचेत किया जाता है कि व्यवसायिक गैस सिलेण्डारों को अधिकृत गैस एजेन्सी से प्राप्त कर उपयोग करें। अन्यथा म.प्र. द्रविकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
उक्त कार्यवाही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रिया कोष्टा के द्वारा जॉंच कर प्रकरण बनाये गये।

a

Related Articles

Back to top button