No Slide Found In Slider.
धर्म

भिंड जिले के जामपुरा में चल रही रामलीला को देखने पंहुच रहे सेंकड़ों लोग।

भिंड जिले के जामपुरा में चल रही है रामलीला जिसमें आदर्श श्री राम लीला कलामंडल के कलाकारों द्वारा दिखाई जा रही है। ग्राम पंचायत जामपुरा में 1962 में स्वर्गीय बब्बू सिंह भदौरिया ने पहली बार श्री रामलीला शुभारंभ करवाया था। तब से प्रतिवर्ष ग्राम पंचायत जामपुरा में राम लीला का आयोजन होता आ रहा है।श्री राम लीला का शुभारंभ 1 नवंबर 2024 से हुआ है जो 11 नवंबर 2024 को समापन होगी। इसमें भगवान श्री राम भगवान की सभी लीलाओं की प्रस्तुति दिखाई जाएगी । ओर श्री राम लीला में ग्राम जामपुरा के ही युवक इस श्री राम लीला में अलग अलग सभी प्रकार के किरदार निभाते है,। आज ग्राम पंचायत जामपुरा में श्री राम लीला में कई प्रकार के संवाद प्रस्तुत किए गए, जो इस प्रकार है,जामवंत अंगद संवाद, जामवंत ओर हनुमान संवाद , सिंघिका वध, लंकिनी वध, हनुमान ओर विभीषण मिलन, रावण ओर सीता संवाद,हनुमान जी का अशोक वाटिका उजाड़ना ओर अक्षय कुमार वध, मेघनाथ हनुमान युद्ध ओर मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को ब्रह्मास्त्र से बांधना ,रावण हनुमान संवाद, लंका दहन , ओर विभीषण शरणागति की कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दिखाई गई। श्री राम लीला देखने के लिए आस पास के ग्रामीणों ओर शहरों से हजारों की संख्या में भक्त गण उपस्थित हुए और श्री राम की लीला का भरपूर आनंद लिया।

a

Related Articles

Back to top button