No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर अपराधों को लेकर लहार पुलिस ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान।

डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर अपराधों को लेकर लहार पुलिस ने छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए चलाया जागरूकता अभियान।

मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत भिंड में भी पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के मार्गदर्शन में लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा ने डिजिटल अरेस्ट / साइबर अपराधों से बचाव के तरीके/ यातायात जागरूकता/ तथा नशा मुक्ति अभियान के संबंध में कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के साथ  संवाद किया है साथ ही, इमरजेंसी सेवा डायल 100 चिकित्सा सेवा 108 महिला हेल्पलाइन 1090 से भी अवगत कराया गया है।इस दौरान शासकीय महाविद्यालय लहार के प्राचार्य डॉ बी के अहिरवार ,सहायक प्राचार्य अंगद सिंह दोहरे ,प्रोफेसर डॉ दिनेश सिंह चौहान, डॉ प्रदीप सिंह चौहान, डॉ मानसिंह टैगोर , डॉ मैथिलीशरण त्रिपाठी, डॉ समय पाल सिंह, डॉ शिवांशु भदोरिया , डॉ मनीष कुमार तथा महा विद्यालय का स्टाफ पुष्पेंद्र भदोरिया, राकेश श्रीवास्तव ,राजेंद्र सोनी, रविंद्र सिंह, नीनू राम, सुखवीर सिंह जी भी मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button