ताजा ख़बरें
मेहगांव विधानसभा से कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी 20 बसों के माध्यम से सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ जाएंगे भोपाल।

भिंड जिले मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने बताया कि भोपाल में कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं के साथ 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव करेगी। इसी को लेकर वह मेहगांव विधानसभा से 20 बसों के माध्यम से सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल जाएंगे। कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी ने बताया कि बेरोजगारी, क्राइम और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी, जिसको लेकर भिंड के साथ-साथ मेहगांव से भी सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता घेराव शामिल होंगे।




