No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पावई माता मंदिर, नौनेरा,तुकेंडा में अखंड आंदोलन को लेकर धर्म सभाएं

पावई माता मंदिर, नौनेरा,तुकेंडा में अखंड आंदोलन को लेकर धर्म सभाएं

भिंड , भिंड ग्वालियर हाइवे सिक्स लेन और गौ अभ्यारण की मांग को लेकर संत समाज 10 अप्रैल से अखंड आंदोलन को लेकर पावई माता मंदिर तथा तुकैड़ा, नौनरा गांव में धर्म सभाएं की ,इसमें सभी से हर घर से एक व्यक्ति के आंदोलन में भाग लेने की अपील की गई, महामंडलेश्वर हरिनिवास अवधूत महाराज चिलोंगा ने कहा यह आंदोलन न डिगेगा न हिलेगा न झूठे आश्वासन से न वादों से छह महीने पहले हुए आंदोलन में संत समाज को गुमराह किया गया अब नहीं होंगे सभ्य समाज में यह ठीक नहीं हो रहा है अखिल भारतीय संत समिति जिला अध्यक्ष पूज्य संत कालीदास महाराज ने कहा यह मानव जीवन बचाने गौ बंश बचाने की लड़ाई है सरकार पूरी तरह भ्रम फैला रही है संत समाज के महामंत्री पूज्य संत राघव पुरी महाराज शाला मिहोनी ने कहा अभी हम संत समाज सभी जन प्रतिनिधियों से बोलेंगे यह लड़ाई या तो आप सभी मिलकर लड़ो अगर नहीं लड़ सकते तो 10 अप्रैल से संत समाज के साथ खड़े हो, पूज्य संत प्रद्युम्न महाराज मसूरी ने कहा हम संन्यासियों ने जब जब जनता ने हिम्मत हारी और शासक ने अत्याचार किया तब तब लड़ाई लड़ी और जीती भी हमारे सभी नागा साधु भी अखंड आंदोलन में भाग लेंगे अब तो हमारे लिए करो या मरो की लड़ाई सरकार में कहीं न कहीं अहंकार सिर चढ़कर बोल रहा है पूज्य संत समाज के साथ आज की धर्म सभाओं में रिटायर्ड डीएसपी सुरेन्द्र सिंह तोमर, समाज सेवी मनोज दैपुरिया,सरपंच संघ जिला अध्यक्ष और तुकैड़ा सरपंच मुरारी सिंह तोमर समाज सेवी उदय सिंह गुर्जर बंटी सर आदर्श , समाज सेवी बिशु कनऊआ पावई ,अनिल चौधरी , पावई सरपंच उम्मेद सिंह गुर्जर,सोनू बघेल बिरंगवा, पूरन सिंह, अनिल कुशवाह एलेश कुशवाह , महेश शर्मा पचोखरा, आलोक ब्यास इमलेडा, शशिकांत थापक जितेंद्र कटारे, शिवकुमार भदौरिया, बिक्रम सिंह भदौरिया, रामौतार भदौरिया, शिवकांत भदौरिया, अनुरुद्ध भदौरिया, ओंबीर सिंह अनीता शर्मा , ओमवीर बघेल धर्मेंद्र बघेल, धर्मवीर भदौरिया, रिशु सिंह भदौरिया, हरिवेश पावई , नरेंद्र राजपाल , उदयवीर बघेल सहित कई लोग शामिल रहे।

a

Related Articles

Back to top button