मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 30 दिसम्बर को आयोजित होंगे शिविर।
शहरी क्षेत्रों में 30 एवं 31 दिसम्बर को आयोजित होंगे शिविर।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत दिनांक 30 दिसंबर 2024 को भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत लहार के ग्राम बड़ोखरी, गागेपुरा, डूडा, छिवावली नं.2, चिरौली, रोहानी जागीर, राहवली बेहड, अधियारी नं.2, मारपुरा, महुआ, ररी-शिकारपुरा, जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम जैतपुरा, ग़िजुर्रा, कृपेकापुरा, धनोली, खेरिया सिंध, हसनपुरा, कुटरोली, भारौलीकला, गुदावली, कुटरौली, बरासो, बरहद, गिंगरखी, घिलौआ, जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम दीनपुरा, कोट, बिल्होरा, भोनपुरा, गुसींग, जखमोली, चन्दूपुरा, जनपद पंचायत (रौन) मिहोना के ग्राम रेवजा, चाचीपुरा, लोहचरा, पचोखरा, चांदोख, बोनापुरा में ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार दिनांक 30 दिसम्बर 2024 को नगर परिषद फूपकला में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, जवाहर लाल नेहरू वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, डॉ. राजेंद्र प्रसाद वार्ड का कार्यालय नगर परिषद फूप में, नगर परिषद गोरमी में राजीव गांधी वार्ड का धुरिकोटी रामलीला मंच गोरमी में, नगर परिषद मेहगांव में हनुमान वार्ड का आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 05 में, नगर परिषद मालनपुर में वार्ड 09 का शासकीय प्राथमिक विद्यालय तिलौरी वार्ड क्रमांक 09 में शिविर आयोजित किया जाएगा।
दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को नगर परिषद दबोह में मुरली मनोहर नगर वार्ड, संजय नगर वार्ड का शासकीय कन्या हाईस्कूल वार्ड क्रमांक 07 दबोह में, नगर पालिका परिषद गोहद में नरसिंह वार्ड का वार्ड क्रमांक 09 हाकिम चौक, नगर परिषद आलमपुर में विकास नगर वार्ड, तिलक नगर वार्ड का कार्यालय नगर परिषद आलमपुर वार्ड क्रमांक 07 आलमपुर में, नगर परिषद गोरमी में महात्मा गांधी वार्ड का आंबेडकर पार्क गोरमी में, नगर परिषद मेहगांव में राजेंद्र वार्ड का नगर पालिका कैम्पस में, नगर परिषद मालनपुर में वार्ड 11, वार्ड 10 का शासकीय बालक प्रा. विद्यालय मालनपुर में शिविर आयोजित किया जाएगा।




