ताजा ख़बरें
खाद्य सुरक्षा विभाग ने 6 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार एवं अभिहित अधिकारी/सीएमएचओ भिण्ड डॉ जे.एस. यादव के निर्देशन में एफएसएसएआई द्वारा आवंटित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी कु. रेखा सोनी एवं रीना बंसल द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान भिण्ड जिले के ग्राम राऊपुरा तहसील गोरमी स्थित बाबा डेयरी प्रो. कृपाल सिंह के वाहन से दूध का नमूना, ग्राम रावतपुरा स्थित पवन डेयरी के प्रो. कमल किशोर प्रजापति से दूध, मावा, घी, क्रीम का नमूना एवं ग्राम कोट परोसा स्थित रौनक डेयरी से दूध का नमूना, नरवरिया डेयरी ग्राम रावतपुरा गोरमी, गौरव डेयरी गोरमी एवं फूल सिंह दुग्ध डेयरी ग्राम रजपुरा से मावे के नमूने लेकर कार्रवाई की गई।




