No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कार्य में लापरवाही बरतने पर 19 पटवारियों का वेतन काटा, अन्य दो का किया राजशात।

कार्य में लापरवाही बरतने पर 19 पटवारियों का वेतन काटा, अन्य दो का किया राजशात।

राजस्व महा अभियान 3.0 के अंतर्गत एसडीएम लहार ने समीक्षा की जिसमें लापरवाह पटवारियों पर कार्रवाई की गई जिसके अंतर्गत तहसील मिहोना में पटवारी अशोक जाटव का कार्य में रुचि न लेने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना करने पर माह दिसंबर का 15 दिवस का वेतन राजसात एवं शासकीय आवास से बेदखल करने की कार्रवाई की गई। साथ ही पटवारी नवल दत्त थापक को बिना सूचना के कार्यालय से अनुपस्थित रहने पर कार्य नहीं वेतन नहीं के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक माह का वेतन राजसात करने के निर्देश तहसीलदार मिहोना को दिए।

19 पटवारियों का सात दिवस का वेतन काटने की गई कार्रवाई

तहसीलदार लहार राजकुमार नागोरिया ने राजस्व महा अभियान एवं अन्य राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करते हुए कुल 19 पटवारियों का माह दिसम्बर का सात सात दिवस का वेतन काटने की कार्रवाई की है। जिसमें रविंद्र त्रिपाठी, कमलेश गोले, आनंद चौरसिया, विजय श्रीवास्तव, दीपक सलोदिया, संजीव जाटव, विनायक सिंह तोमर, हेमंत शर्मा, भगवान दास परिहार, रश्मि कुशवाहा, नरेंद्र सिंह राजावत, योगेंद्र सिंह अनिल, मनीष त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह नरवरिया, मुलायम सिंह कौरव, विपिन कुमार झा, रमाशंकर राठौर, मनोज जाटव एवं राम सिंह जाटव का माह दिसंबर का 07-07 दिवस का वेतन काटा गया है।

a

Related Articles

Back to top button