No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

जनहित की योजनाओं एवं कार्यक्रमों में सभी संकल्पित होकर कार्य करें- कलेक्टर।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का तत्परता के साथ करें निराकरण।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा पत्रों की सप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली। बैठक में एडीएम एल.के. पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे साथ ही वर्चुअली रूप से अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे शिविरों व उनमें प्राप्त, स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदन एवं निराकृत किये जा रहे प्रकरणों की समीक्षा की।
उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर के दौरान हर विभाग के कितने आवेदन आए सभी लिखित में जानकारी दें, कम आवेदन प्राप्त की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी समन्वित रूप से कार्य करें।

उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर कहा कि सभी विभाग उनके यहां लंबित शिकायतों का निराकरण तत्परता के साथ सुनिश्चित करें जिससे जिले की ग्रेडिग में सुधार हो सके। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में संतुष्टिजनक स्थिति नहीं पाई जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पिछली ग्रेडिंग में निम्न स्थिति वाले संबंधित विभागों के विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने निर्देश दिए।
उन्होंने सीपी ग्राम की शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करने निर्देश दिए।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में मनाए जाने हेतु आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने एवं जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उनको समन्यव के साथ समय पर पूर्ण करने निर्देश दिए।
उन्होंने ईकेवाईसी की प्रगति की समीक्षा कर प्रतिशत बढ़ाने निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में शिक्षा, कृषि, जल जीवन मिशन, खाद वितरण, मिलावट के विरुद्ध कार्रवाई, मौसमी बीमारियों सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ।

a

Related Articles

Back to top button