No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

थाना दुरसडा,( दतिया) के सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश,मालनपुर पुलिस द्वारा कराया गया।

थाना दुरसडा,( दतिया) के सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश,मालनपुर पुलिस द्वारा कराया गया।

भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में दतिया के थाना दुरसडा क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल का पर्दाफाश मालनपुर पुलिस के द्वारा किया गया। दरअसल दतिया के दुरसडा थाने में 5 नवम्बर को चाचा के ढावा भांडेर रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का खून से लथपथ धड मिला जिसका सिर नहीं था जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नृशंस हत्या की गई थी, इस संबंध में थाना दुरसडा पर प्रकरण पंजीवद्ध किया गया था परंतु मृतक एंव अज्ञात आरोपी की कोई पतारसी नहीं चल पा रही थी। दिनांक 20.12.24 को सूचनाकर्ता महेन्द्र सिह आलमपुर जिला भिण्ड ने थाना मालनपुर पर आकर अपने भाई धर्मेन्द्र सिहं गहलौत की गुम होने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना मालनपुर में गुम इन्सान क्रमांक 26/24 कायम कर जांच मे लिया गया।थाना मालनपुर के गुम इन्सान क्रमांक 26/24 में गुमशुदा धर्मन्द्र सिहं गहलौत निवासी आलमपुर की दस्तयावी के संबंध में मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी थाना मालनपुर ने दो टीमें गठित कर अलग-अलग जगह रवाना किया गया था मालनपुर थाना पुलिस ने थाना दुरसडा के प्रकरण में अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी कराई गई तथा हत्या करने वाले तीन आरोपीगण को दतिया पुलिस का सहयोग कर पकड़वाया एंव अंधे कत्ल का खुलासा किया गया।

a

Related Articles

Back to top button