No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खुदाई के दौरान मजदूरों को मिले चांदी के सिक्के,सोशल मीडिया पर खबर आग की तरह फैली प्रशासन टीम भी मौके पर पहुंची।

 

खुदाई के दौरान मजदूरों को मिले चांदी के सिक्के,सोशल मीडिया पर खबर आग की तरह फैली प्रशासन टीम भी मौके पर पहुंची।

भिंड जिले के गोहद में जल आवर्धन योजना के तहत खुदाई के दौरान निकले सैकड़ों वर्ष पुराने चांदी के सिक्के। यहां पर बता दें कि भिण्ड जिले के गोहद नगर के बड़ा बाजार वार्ड 10 में जल आवर्धन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए मजदूरों के द्वारा खुदाई की जा रही थी तभी खुदाई के दोरान रामकुमार गुर्जर के घर के सामने मजदूरों को मिट्टी की छोटी मटकी मिली सूचना लगते ही रामकुमार गुर्जर ने मजदूरों को हटा कर मटकी को घर में ले गए ये खबर सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई तो गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़ मौके पर पहुंचे जहां रामकुमार गुर्जर से पूछताछ की तथा एमपी यूडीसी सुपरवाइजर से बात की जिसके दौरान सुपरवाइजर ने बताया कि मजदूरों को खुदाई में मटकी मिली थी जिसमें चांदी जैसे सिक्के निकले हैं जिसे रामकुमार गुर्जर अपने घर ले गए, तब रामकुमार गुर्जर ने थाना प्रभारी के सुपुर्द किए ।जब सिक्कों को गिना गया तो 113 सिक्के निकले, स्थानीय लोगों के द्वारा लगभग 1300 ई के अकबर शासन के सिक्के बताए जा रहे हैं।

*एसडीएम ने बताया मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची है जांच पड़ताल जारी है!* गोहद एसडीएम पराग जैन ने बताया की खुदाई के दौरान मिले चांदी सिक्कों की जांच के लिए मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची है तहसीलदार विश्राम शाक्य, पटवारी अनुज शर्मा, संदीप जैन ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक से पूरी घटना के बारे में पूछताछ ली और सिक्कों को पुरातत्व टीम को सौंप कर जांच कराई जाएगी और फिलहाल पुलिस अन्य सिक्कों की खोज और मामले की जांच में जुट गई।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।
विजुअल।
वाइट : पराग जैन एसडीएम गोहद।

a

Related Articles

Back to top button