दबोह में अवैध रेत ट्रैक्टर पकड़ा थाने सुपुर्द किया, SDM के निर्देशन पर तहसीलदार ने की कार्रवाई।

दबोह में अवैध रेत ट्रैक्टर पकड़ा थाने सुपुर्द किया, SDM के निर्देशन पर तहसीलदार ने की कार्रवाई।
लहार SDM विजय सिंह यादव ज्यों लगातार अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर सख़्त रवैया अपनाए हुए हैं और उसी का परिणाम है कि लगातार अवैध रेत माफ़ियाओं पर कार्रवाई हो रही है उसी क्रम में आज मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि दबोह में 2 ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन कर रहे हैं SDM में तत्काल तहसीलदार राजकुमार नागौरया एवं नायब तहसीलदार जगन कुशवाहा को निर्देशित किया दोनों अधिकारी तहसील दबोह पहुँचे जहाँ उन्होंने अवैध रेत से भरे हुए एक ट्रैक्टर को तो पकड़ लिया दूसरे टेक्टर बचकर निकलने में सफल हुआ पकड़े गए ट्रैक्टर को तहसीलदार के द्वारा दबोह थाने को सुपुर्द कर दिया है दिया है
गत दिवस पकड़े पंडोरा के दो ट्रैक्टरों पर लगा 60000 का जुर्माना,यह बताना होगा अनुविभागीय दंडाधिकारी विजय सिंह यादव के द्वारा गत सप्ताह में रात्रि लगभग 12 बजे पढ़ोरा में रेत के दो अवैध ट्रैक्टरों पकड़ा था दोनों ट्रैक्टरों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए SDM लहार के द्वारा 60, हज़ार रुपये से अधिक का जुर्माना अधिरोपित किया गया है




