No Slide Found In Slider.
दुर्घटना

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत, ग्रामीणों का आरोप कुछ लोगों के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली रोकने के कारण हुआ हादसा, ग्रामीणों और परिजनों ने चौकी का किया घेराव।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत, ग्रामीणों का आरोप कुछ लोगों के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली रोकने के कारण हुआ हादसा, ग्रामीणों और परिजनों ने चौकी का किया घेराव।

मामला भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के मछंण्ड चौकी क्षेत्र का है जहां एक युवक की ट्रैक्टर ट्राली से दबाकर मौत होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि रविवार सोमवार की दरमियानी रात ट्रैक्टर ट्राली चालक अपने गांव जा रहा था, तभी बनगड गाव के समीप कुछ लोगों के द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को रोकने का  प्रयास किया गया जिससे ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर ट्राली खाई में जा गिरी जिससे ट्रेक्टर ट्राली चालक पवन राजावत लाहलौर की दबने से मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मछंण्ड चौकी का घेराव करते हुए आरोप लगाया कि कुछ गांव व पुलिस के प्राईवेट युवक ट्रैक्टर ट्राली का पीछा कर रहे थे जिसके कारण असंतुलित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और युवक की मौत हो गई है।ग्रामीणों ने रेत के ट्रैक्टर ट्राली न चलने की भी बात कही है। रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा द्वारा ग्रामीणों व परिजनों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

a

Related Articles

Back to top button