No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

अल्पाअवधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 मार्च तक होगा आयोजित।

अल्पाअवधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 मार्च तक होगा आयोजित।
उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश सेडमैप एवं शासकीय महर्षि अरविंद महाविद्यालय गोहद के संयुक्त तत्वाधान में अल्पाअवधि रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 फरवरी से 13 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. एआर सागर द्वारा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास ,भाषा संप्रेषण, स्किल कंप्यूटर स्किल पर प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा ।
उक्त कार्यक्रम मैं फैकेल्टी राहुल कुमार झा द्वारा व्यक्तित्व विकास के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी ब्रांडिंग कैसे कर सकते हैं। साथ ही प्राचार्य डॉ सगर द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम बहुत ही लाभकारी है। सभी छात्र-छात्राओं को जिसमें रिज्यूम बनाना, बायोडाटा बनाना, इंटरव्यू कैसे देते हैं के साथ-साथ समूह चर्चा आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा।
सेडमैप के जिला समन्वयक द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह अल्पावधि का प्रशिक्षण निश्चित रूप से सभी छात्र-छात्राओं के लिए भविष्य में रोजगार मूलक बनेगा। इससे आप अपने व्यक्तित्व में विकास करेंगे। ही साथ ही इसका प्रभाव आपके परिवार एवं मित्र जनों पर भी पड़ेगा। एक सफल व्यक्ति के लिए एक अच्छे व्यक्तित्व की आवश्यकता होती है। जो कि हमें सफलता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करेगा। विवेकानंद कैरियर काउंसलिंग के प्रभारी के के थापक द्वारा उक्त कार्यक्रम के संबंध में कहा कि सभी छात्र-छात्राएं नियमित रूप से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर अपने जिले एवं प्रदेश का भविष्य में मान बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि गणों का आभार सेडमैप के जिला समन्वयक अश्विनी शर्मा द्वारा किया गया।

a

Related Articles

Back to top button