भिंड ग्वालियर हाईवे व गौ माता की रक्षा के लिए भरी कांवरे। लहरौली की 51 और 101 पला की कांवरे रहीं चर्चाओं में। प्राचीन डूंड़ेश्वर मंदिर पर भक्तों का लगा तांता।

भिंड ग्वालियर हाईवे व गौ माता की रक्षा के लिए भरी कांवरे। लहरौली की 51 और 101 पला की कांवरे रहीं चर्चाओं में। प्राचीन डूंड़ेश्वर मंदिर पर भक्तों का लगा तांता।
देश भर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों की धूम दिखाई दे रही है। सभी शिव मंदिरों पर भव्य सजावट की गई है, साथ ही कांवरियों ने सिंगी रामपुर, हरिद्वार से जल लाकर अपने नजदीकी शिव मंदिरों पर जल चढ़ाया है, शिव मंदिरों पर जल चढ़ाने व दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मगर महाशिवरात्रि के मौके पर भिंड जिले की दो कांवरें चर्चाओं में रहीं ।जी हां हम बात कर रहे हैं भिंड जिले की लहरौली गांव की जहां से 51 पला की कांवर के कांवड़ियों के द्वारा ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण के लिए प्रार्थना की गई, तो वहीं 101 पला के कांवड़ियों के द्वारा गौ माता की रक्षा के लिए प्रार्थना की गई, दोनों हीं कांवरों के कांवड़ियों के द्वारा ग्वालियर भिंड इटावा नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण एवं गौ माता की रक्षा के लिए लहरौली डूंड़ेश्वर मंदिर पर जल चढ़ाया और कामना की।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




